संसद पर आंतकी हमले की 22वीं बरसी के मौके पर पीएम मोदी सहित अन्य बड़े नेताओं ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि, शहीदों के परिजनों से की मुलाकात।
————————————————————
दैनिक जनवार्ता
ऋतु त्रिपाठी
नई दिल्ली। संसद पर हमले की आज 22वीं बरसी है। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी और सोनिया गांधी समेत कई नेताओं ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान शहीदों के परिजन भी संसद में मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद उनके परिवार वालों से भी मुलाकात की।
प्रधानमंत्री मोदी के अलावा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और कई अन्य नेताओं ने भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
National News : संसद हमले की 22वीं बरसी पर मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, अन्य बड़े नेता भी रहे मौजूद।
13
