कालाअंब हिमालयन शैक्षणिक संस्थान के प्रांगण में एनसीसी का 20 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित। कर्नल संजय शांडिल ने किया शिविर का शुभारंभ।
————————————————————
दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। कालाअंब के हिमालयन प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशन्स के प्रांगण में 20 दिवसीय एनसीसी प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। इस शिविर में कर्नल संजय शांडिल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। शिविर के प्रथम चरण में 11 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक प्रदेश के 36 शिक्षण संस्थानों के 650 एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे हैं। 21 से 30 दिसंबर दूसरे चरण में भी 650 कैडेट्स प्रशिक्षित किये जायेंगे। इस मौके पर कर्नल संजय शांडिल ने एनसीसी कैडेट्स को शिविर में आयोजित होने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि प्रशिक्षण शिविर के दौरान अनुशासन, ड्रिल, खेलकूद, पीटी, परेड जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को 26 जनवरी और 15 अगस्त की परेड में शामिल किया जाएगा। उन्होंने प्रतिभागी कैडेट्स से शिविर में पूरी तरह अनुशासन में रहने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट्स देश मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसी के मद्देनजर कैडेट्स को हर गतिविधि में प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। विभिन्न अवसरों पर एनसीसी कैडेट्स ने देश का नाम रोशन किया है। हिमालयन शैक्षणिक संस्थान के चेयरमैन रजनीश बंसल ने बताया कि उनके संस्थान में बड़े पैमाने पर 20 दिवसीय एनसीसी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है ये संस्थान के लिए गर्व की बात है। इस मौके पर प्रथम महिला पूनम शांडिल, मेजर तरुणा, उप मेजर केशव शरण, सुरिंदर सिंह चीमा, शैली, कर्नल अतुल, मन्नत बंसल, विकास बंसल, प्रीति बंसल सहित अन्य कई एनसीसी अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Posted by S.K. Gupta, dated 12/12/2023
