नशा मुक्ति केंद्र की खिड़कियों को तोड़ कर भागी 14 युवतियां, साथ लगते जंगल से पुलिस ने पकड़ा।
————————————————————
दैनिक जनवार्ता
सोलन। परवाणु का एक और नशा मुक्ति केंद्र सवालों में घेरे में आ गया है। परवाणू में चलाए जा रहे नशा मुक्ति केंद्र में 17 युवतियां उपचार करवा रही थी। शनिवार की रात इनमें से 14 युवतियां खिड़कियों के शीशे तोड़ कर फरार हो गई। हालांकि कुछ देर बाद स्थानीय लोगों की मदद से युवतियों को पकड़ लिया गया। बहरहाल, इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर कारवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि नशा मुक्ति केंद्र में अधिकतर महिलाएं पंजाब और हरियाणा से उपचार के लिए आई हैं। कुछ समय पहले परवाणू के ही एक अन्य नशा मुक्ति केंद्र में उपचार करवा रहे युवकों को नशा करवाए जाने के आरोप लगे थे। नशा करने के वीडियो भी बना कर परिजनों को भेजे गए थे। इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी। अभी ये मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि शनिवार को एक और नशा मुक्ति केंद्र पर ऐसे ही आरोप लगे हैं। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि जो युवतियां केंद्र से भागी थी उन्हें पकड़ लिया गया है। केंद्र के दस्तावेजों की जांच भी की जा रही है।
Solan News : परवाणू स्थित नशा मुक्ति केंद्र से 14 युवतियां फरार, पुलिस कर रही जांच।
