Sirmaur News : सरकार मना रही जश्न, मोगीनन्द के लोग पीने के पानी के लिए रहे तरस। क्षेत्र में एक सप्ताह से पेयजल आपूर्ति ठप।

इस खबर को सुनें

प्रदेश सरकार मना रही जश्न, मोगीनन्द में एक सप्ताह से पीने का पानी नहीं। लोग झेल रहे परेशानी।
————————————————————
दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। प्रदेश सरकार व्यवस्था परिवर्तन का जश्न मना रही है, वहीं औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के मोगीनन्द क्षेत्र में लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। मोगीनन्द क्षेत्र की एक सप्ताह से पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी है। इसके चलते लोगों को पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस बात को लेकर स्थानीय लोगों में सरकार और प्रशासन दोनों के प्रति नाराजगी है। बताया जा रहा है कि रामपुर जट्टान में स्थित जलशक्ति विभाग के पम्प हाउस की मोटर लगभग एक सप्ताह से जली हुई है। लेकिन अभी तक मोटर बोरवेल से निकाल कर मुरम्मत के लिए नहीं भेजी जा सकी है। परिणामस्वरूप विभाग की लेट लतीफी के कारण ग्रामीणों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। उन्हें मजबूरन 400 रुपये प्रति टैंकर के हिसाब से पानी खरीदना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि करोड़ों रुपए की पेयजल योजनाएं भी मोगीनन्द क्षेत्र के लिए नाकाम साबित हो रही हैं। सरकार के स्थानीय अधिकारियों और विधायक को जनता की परवाह ही नहीं है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक रामपुर जट्टान के पम्प हाउस से मोटर निकालने का काम इसलिए नहीं हो पा रहा है कि दो स्थानीय लोगों के आपसी भूमि विवाद के चलते हाइड्रा मशीन पम्प हाउस तक नहीं पहुंच पा रही है। इसलिए मोटर बोरवेल से नहीं निकाली जा सकी, जबकि लोगों का कहना है कि हाइड्रा मशीन के अलावा भी मोटर को निकालने के विकल्प हैं। मोटर को चेनकुप्पी की सहायता से भी निकाला जा सकता है लेकिन विभाग हाथ पर हाथ रखकर बैठा है। कालाअंब पंचायत के उप-प्रधान इस्लाम मोहम्मद, संजय कुमार, रोशन, अजय, राजकुमार, योगेश ने बताया कि एक ओर सरकार व्यवस्था परिवर्तन का एक वर्ष पूरा होने पर जश्न मना रही है, दूसरी ओर मोगीनन्द के लोग पीने के पानी को तरस रहे हैं। लगभग एक सप्ताह से क्षेत्र में पेयजल समस्या बनी हुई है लेकिन इस समस्या को अनदेखा किया जा रहा है। लिहाजा लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें मजबूरन पानी के टैंकर खरीदने पड़ रहे हैं।
जलशक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता आशीष राणा ने बताया कि उन्हें इस बारे में आज ही शिकायत मिली है। विभाग के कर्मचारी मोटर निकालने का काम कर रहे हैं। जल्द ही पेयजल आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now