Advertisement

Solan News : औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला में पेश आया सड़क हादसा, महिला कामगार की मौत।

बरोटीवाला में रख सड़क हादसे में प्रवासी महिला कामगार की दर्दनाक मौत। मामला दर्ज छानबीन शुरू। आरोपी हिरासत में।
—————––—————————————–
दैनिक जनवार्ता
बद्दी (सोलन)। औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला के तहत शिवालिक नगर में एक सड़क हादसे में प्रवासी कामगार महिला की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतका बिहार की रहने वाली थी और झाड़माजरी के एक दवा उद्योग में कार्यरत थी। मृतका हरियाणा के मढ़ा वाला क्षेत्र में किराए के मकान में परिवार के साथ रह रही थी। सुबह के समय वह पैदल ड्यूटी पर जा रही थी कि तभी उसे एक बस ने जोरदार टक्कर मार दी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बस चालक को हिरासत में ले लिया। बहरहाल, बरोटीवाला पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी संजय कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कामगार महिला की मौत के मामले में बस चालक को हिरासत में लिया गया है। मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।