गृह रक्षक का 61वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित।
————————————————————
दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। गृह रक्षक के 61वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में नाहन में एक समारोह आयोजित किया गया। इसमें अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एलआर वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आपदा के समय प्रशासन को सहयोग करते हुए लोगों की जान और माल की गृहरक्षक जवान रक्षा करते हैं। जोकि सराहनीय कार्य है।
उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में भारी मानसून के दौरान सिरमौरी ताल, चारुवाला घाट और कडंईवाला में आई आपदा में इस वाहिनी ने बचाव और खोज कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इसके अतिरिक्त गृह रक्षक जवान आगजनी, भूकंप जैसी आपदाओं के अलावा मेलों और मंदिरों की सुरक्षा सहित विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर सदैव कर्तव्य निष्ठा और अनुशासन के साथ तैयार रहते हैं। स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर गृह रक्षकों ने कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये। इनमें मार्च पास्ट, पी.टी. और आपदा प्रबंधन पर मॉक ड्रिल की गई। इसके अलावा होमगार्ड बैंड ने उपस्थित लोगों का मधुर धुनों के साथ मनोरंजन भी किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों और ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले गृह रक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
Sirmaur News : जिला मुख्यालय नाहन में मनाया गया 61वां गृहरक्षक स्थापना दिवस।
