Advertisement

Haryana News : कनाडा भेजने का झांसा देकर सेवानिवृत्त पुलिस सब-इंस्पेक्टर से 15.5 लाख की ठगी।

कनाडा भेजने के नाम पर 15.5 लाख की ठगी। पुलिस में शिकायत दर्ज, छानबीन शुरू।
————————————————————
दैनिक जनवार्ता
यमुनानगर। जिले के गांव चौराही के एक सेवानिवृत सब-इंस्पेक्टर से 15.5 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि चौराही गांव के सेवानिवृत्त सब-इंस्पेक्टर मेहरचंद के बेटे को कनाडा भेजने का झांसा देकर ये ठगी की गई है। बहरहाल, इस संदर्भ में पुलिस थाना जगाधरी में बरनाला (पंजाब) के एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मेहरचंद अपने बेटे को विदेश भेजना चाहते थे, इसलिए उन्होंने पंजाब के एक व्यक्ति से संपर्क किया। आरोपी ने उनसे कहा कि 25 लाख रुपए में उनके बेटे को कनाडा भेज देगा। आरोपी ने उनसे कुछ कागजात और 15,50,000 रुपये की रकम ले ली। पैसे लेने के बाद आरोपी उनके बेटे को कनाडा भेजने में असफल रहा। उन्होंने आरोपी से फोन पर कई बार संपर्क किया लेकिन आरोपी ने उनका फोन भी उठाना बन्द कर दिया। लिहाजा वो आरोपी को मिलने पंजाब पहुंचे जहां आरोपी ने उनको पैसे वापस लौटने की बात कही। लेकिन उन्हें अभी तक पैसे नहीं लौटाए गए। इस मामले में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।