Advertisement

HP News : विश्व धरोहर शिमला-कालका रेलवे लाइन को दिया जाएगा नया रूप। आधुनिकीकरण की तैयारी शुरू।

कालका और शिमला रेलवे स्टेशन को बनाया जाएगा आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण। योजना पर खर्च होंगे 100 करोड़ से ज्यादा।
————————————————————
दैनिक जनवार्ता
शिमला। शिमला और कालका रेल्वे स्टेशन का जल्दी ही आधुनिकीकरण होगा। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने कार्य शुरू कर दिया है। विश्व धरोहर कालका शिमला रेल्वे लाइन को अब नया रूप दिया जाएगा। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने विशेष सलाहकार को दोनों रेल्वे स्टेशन का जायजा कर रिपोर्ट देने को कहा है। सलाहकार की रिपोर्ट के मुताबिक ही बजट जारी किया जाएगा। जानकारी के अनुसार स्टेशनों पर करीब 100 करोड़ रुपये से ज्यादा बजट खर्च किये जाने का अनुमान है। कालका रेलवे स्टेशन के मास्टर प्लान पर भी काम चला हुआ है। ये कार्य दिसंबर माह के अंत तक पूरा किया जाएगा। इस कार्य पर लगभग 31.40 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। रेल मंत्रालय यात्रियों को बेहतर सुविधा देने की दिशा में कार्य कर रहा है, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। रेलगाड़ियों के नवीनीकरण के साथ साथ स्टेशनों पर भी कार्य शुरू किया गया है। ये कार्य अमृत रेलवे स्टेशन के अंतर्गत करवाया जा रहा है। प्राथमिक तौर पर कालका शिमला रेलवे स्टेशन में एस्केलेटर, ऑनलाइन डिस्प्ले और अन्य आधुनिक सुविधाए मिलेंगी। इसके साथ रेलवे स्टेशन यात्रियों के लिए साफ़ और स्वच्छ प्रतीक्षालय और शौचालय भी बनाएगा। साथ ही खाने पीने की वस्तुओं के अच्छे स्टॉल होंगे। स्टेशन पर पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। रेलवे स्टेशनों को बस, टैक्सी और ऑटो रिक्शा स्टैंड से जोड़ा जाएगा।