राहुल द्रविड़ ही रहेंगे टीम इंडिया के हेड कोच, स्पोर्ट्स स्टाफ का भी अनुबन्ध बढ़ा।
————————————————————
दैनिक जनवार्ता
ऋतु त्रिपाठी
नई दिल्ली। टीम इंडिया के हेड कोच को लेकर चले आ रहे कयासों पर अब विराम लग गया है। टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ही रहेंगे। बीसीसीआई ने टीम इंडिया के मुख्य कोच और खेल कर्मचारियों का अनुबंध बढ़ा दिया है। हालांकि अनुबंध की अवधि कितनी होगी इस बारे में बीसीसीआई ने फ़िलहाल कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है।
हाल ही में हुए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के बाद राहुल द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था। इसके बाद बीसीसीआई ने राहुल से चर्चा की थी, जिसके बाद कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाने के लिए राहुल द्रविड़ ने सहमति व्यक्त की थी। इस दौरान बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ की तारीफ की। बोर्ड ने वीवीएस लक्ष्मण की भी तारीफ की। बीसीसीआई के अध्यक्ष रॉजर बीनी ने कहा राहुल द्रविड़ की दूरदर्शिता और दृढ़ प्रयास टीम इंडिया की सफलता में महत्वपूर्ण स्तंभ रहे हैं। भारतीय टीम के मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ न केवल चुनौतियों को स्वीकार करने के लिए बल्कि उनमें आगे बढ़ने के लिए भी उनकी सराहना की जाती है। बीनी ने कहा कि मुझे खुशी है उन्होंने टीम इंडिया के मुख्य कोच बने रहने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है।
Sports News : टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ही रहेंगे, अन्य खेल कर्मियों का अनुबंध भी बढ़ा।
