17 दिन से जारी सिलक्यारा सुरंग रेस्क्यू ऑपरेशन सफल। सभी 41 मजदूर सुरक्षित निकाले गए बाहर।
————————————————————
दैनिक जनवार्ता
देहरादून। उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में फंसे सभी 41 मजदूरों को आज मंगलवार को सुरक्षित निकाल लिया गया। पिछले 17 दिनों से चलाए जा रहे बचाव अभियान में बहुत बाधाओं का सामना करना पड़ा लेकिन रेस्क्यू टीम ने हार नहीं मानी। एक ओर जहां रेस्क्यू टीम ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए कोशिश करते हुए अलग अलग विकल्पों पर कार्य जारी रखा, वहीं दूसरी ओर अंदर फंसे मजदूरों को भी हिम्मत और हौंसला दिया जाता रहा। मजदूरों का मनोबल टूटने नहीं दिया गया। ऐसे मुश्किल समय को पार करते हुए बचाव दल की टीमों की भी जितनी सराहना की जाए कम होगी। स्थानीय लोगों की बाबा बौखनाग के प्रति आस्था ने भी इस मिशन में चमत्कारिक रूप से कार्य किया।

रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे बचाव टीम के सदस्य।
अब बात करते हैं कि जब पहले मजदूर को सुरंग से निकाला गया तो उस वक्त उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह सुरंग में मौजूद थे। उन्होंने मजदूरों से बात की और उन्हें गले लगाया। ये वो क्षण थे जिनका 17 दिन से बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था।

श्रमिकों को निकालने के लिए बचाव कार्य।
बहरहाल, टनल से सभी मजदूरों को निकाल कर स्वास्थ्य जांच के लिए चिन्यालीसौड़ अस्पताल में भेजा गया है। मजदूरों के निकलने के बाद स्थानीय लोगों ने दीवाली जैसा जश्न मनाया। इस दौरान खूब आतिशबाजी की गई और भारत माता की जय, मोदी जिंदाबाद, पुष्कर सिंह धामी जिंदाबाद और बाबा बौखनाग के जयकारों से घटना स्थल गूंज उठा।