स्वर्ण मन्दिर और अटारी बॉर्डर के लिए अगले साल से वोल्वो बस सेवा शुरू की जाएगी।
—————————————————-
दैनिक जनवार्ता
शिमला। हिमाचल प्रदेश से स्वर्ण मंदिर और अटारी सीमा के लिए अभी तक कोई भी वोल्वो बस सेवा उपलब्ध नहीं है। दूसरे राज्यों से हिमाचल आने वाले पर्यटक स्वर्ण मन्दिर और अटारी बॉर्डर घूमने भी जाते हैं। जानकारी के मुताबिक अब पंजाब के अमृतसर में स्थित स्वर्ण मन्दिर और अटारी बॉर्डर के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की वोल्वो बस सेवा शुरू होगी।

एचआरटीसी की वॉल्वो बस सेवा।
धार्मिक पर्यटन बस सेवा के अंतर्गत हिमाचल परिवहन इस रूट पर वोल्वो बस चलाने की तैयारी में है। आगामी वर्ष 2024 में उक्त रूट पर ये बस सेवा शुरू करने की योजना है। ऐसे में हिमाचल परिवहन निगम को इस रूट पर बस चलने से अच्छी आमदनी की उम्मीद भी है। हाल ही में धार्मिक पर्यटन सर्किट बस सेवा के अंतर्गत हिमाचल पथ परिवहन निगम ने चिंतपूर्णि, ज्वाला जी, खाटूश्याम आदि धार्मिक स्थानों के लिए बस सेवा शुरू की। ज्वाला जी, चिंतपूर्णि और खाटू श्याम के लिए चल रही धार्मिक पर्यटन सर्किट बस सेवा के अच्छे रुझान को देखते हुए अन्य धार्मिक स्थलों को भी इस योजना से जोड़ा जा रहा है।