दैनिक जनवार्ता
सोलन। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में एक चोर ने महिला के हाथों से हजारों रुपये छीन लिए। इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। चोर महिला के हाथ से पैसे छीनने में कामयाब तो हो गया लेकिन वहां से निकल नहीं पाया। जानकारी के मुताबिक एक महिला सोमवार को सोलन के माल रोड स्थित एटीएम से पैसे निकाल कर जैसे ही बाहर आई, तभी एक युवक वहां आया और उसके हाथ से 5000 रुपये खींच कर भागने लगा। इसके बाद महिला ने चीखना शुरू कर दिया तो आसपास के लोग वहां इकट्ठे हो गए और चोर को घेर कर पकड़ लिया। इसके बाद मौजूद भीड़ ने उसकी खूब पिटाई की। इसके बाद चोर ने महिला के पैर पकड़कर माफी मांगी और छीने हुए रुपये लौटा दिए।
HP News : महिला से पैसे छीनकर फरार होने की कोशिश नाकाम, लोगों ने मौके पर ही दबोचा चोर को।
6
