उत्तरकाशी पहुँचे प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा ,सुरंग में फंसे मजदूरों से बात की।
———————––—————
दैनिक जनवार्ता
देहरादून। सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने की सबसे बड़ी मुहिम रंग ला सकती है। प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा भी उत्तरकाशी पहुँचे। पीके मिश्रा ने सुरंग में फंसे मजदूरों से फोन पर बात की और उनका हालचाल जाना। उन्होंने इंटरनल कम्युनिकेशन के जरिए मजदूरों से बात की और उनके स्वास्थ्य को लेकर भी हाल पूछा। उन्होंने मजदूरों को विश्वास दिलाया कि उन्हें जल्द ही सुरंग से बाहर निकाल लिया जाएगा। इस सभी के बीच बड़ी खबर है कि रैट माइनर्स की एक टीम मैनुअल ड्रिलिंग भी करने वाली है। ये सिलक्यारा छोर से हो रही ड्रिलिंग का हिस्सा है। यहां 48 मीटर तक पाइप डाला जा चुका है। इसके बाद ऑगर मशीन जो फंस गयी थी उसे आज सुबह तक निकाल लिया गया। अब रैट माइनर्स टीम अंदर जाएगी और ड्रिलिंग करेगी। उन्हें ऐसे आपदा के समय एक्सपर्ट माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि रैट माइनर्स छोटा फावड़ा लेकर पाइप से अंदर जाएंगे और ट्रॉली से 6 से 7 किलो मलबा लेकर बाहर आएंगे। रैट माइनर्स के आने से उम्मीद की किरण जगी है।
Breaking News : सिलक्यारा पहुंचे प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, सुरंग में फंसे मजदूरों से की बात।
