दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोगीनन्द में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के तत्वावधान में मानक लिखित प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में बतौर विशेषज्ञ मोनिषा अग्रवाल ने शिरकत की। उन्होंने बच्चों को भारतीय मानक ब्यूरो के मानक और अभिविन्यास की विस्तृत जानकारी देकर प्रोत्साहित किया। इस दौरान मानक लिखित प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को स्कूल बैग देकर पुरस्कृत किया गया।
Sirmaur News : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोगीनन्द में आयोजित हुई मानक लिखित प्रतियोगिता।
