दिल्ली। पीएम मोदी ने तेजस में भरी उड़ान, बोले दुनिया में हम किसी से कम नहीं।
——————————-
दैनिक जनवार्ता
दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैंगलुरू में एचएएल के दौरे के दौरान लडाकू विमान तेजस में उड़ान भरी। प्रधानमंत्री ने इसकी तस्वीरें साझा की और कहा कि हमारी मेहनत और लग्न के कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं है। प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स में ये बात साझा की है।
पीएमओ के मुताबिक उन्होंने तेजस की मैन्युफैक्चरिंग हब का निरीक्षण किया।
पहले सूत्रों के हवाले से कहा गया कि प्रधानमंत्री एचएएल की विनिर्माण सुविधा की समीक्षा और दौरा करेंगे, जिसमें तेजस जेट की सुविधा भी शामिल है।
मोदी सरकार ने रक्षा तैयारियों को बढ़ाने और स्वदेशीकरण के लिए जो बड़े कदम उठाए हैं उनमें तेजस विमान भी शामिल है। बता दें कि तेजस विमान का पहला संस्करण 2016 में एयरफोर्स में शामिल किया गया था।
Breaking News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेजस में भरी उड़ान, कहा आत्मनिर्भरता में हम किसी से कम नहीं।
