हिमाचल पथ परिवहन निगम की शिमला से चंडीगढ़ जा रही बस में पेश आयी वारदात। आरोपी पुलिस हिरासत में।
——————————
दैनिक जनवार्ता
सोलन। जिला सोलन में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस में झगड़े के दौरान एक यात्री के जख्मी होने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात हिमाचल पथ परिवहन की बस शिमला से चंडीगढ़ जा रही थी। परवाणू के पास तीन नेपाली मूल के लोग बस में चढ़े। परिचालक ने उनसे किराया मांगा तो वो परिचालक से उलझ गए। मामला इतना बढ़ गया कि उन युवकों ने चाकू निकाल लिया और उससे परिचालक पर वार किया। चाकू एक यात्री को लगा, जो झगड़े में बीच बचाव कर रहा था। घायल यात्री को परवाणू के ईएसआईसी अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उसे चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया। बहरहाल, तीनों लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने बताया कि चाकू से हमला करने वाले तीनों लोगों को हिरासत में लेकर मामले में आगामी अन्वेषण जारी है। फिलहाल घायल यात्री अस्पताल में उपचाराधीन है।
HP News : बस परिचालक ने मांगा किराया तो यात्री ने किया चाकू से प्रहार, एक बुरी तरह जख्मी।
