ऑगर मशीन के रास्ते में लोहे के अवरोध बार बार आने से ड्रिलिंग लक्ष्य से 9 मीटर पहले रुक गई। अब अन्य विकल्पों पर भी हो रहा विचार।
——————————–
दैनिक जनवार्ता
देहरादून। सिलक्यारा सुरंग में चलाए जा रहे बचाव कार्य में बार बार लोहे के छड़ और पाइप आने से ऑगर मशीन से ड्रिलिंग नहीं हो पा रही है। बताया जा रहा है कि लोहे के अवरोध हटाने के लिए लगने वाले समय की वजह से सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने में देरी हो रही है। 13वां दिन भी इसी इंतजार में गुजर गया। अमेरिकन ऑगर मशीन लक्ष्य से 9 मीटर पहले ही रुक गई है। हालांकि अवरोधों को काटकर हटाने का कार्य शुरू हुआ है लेकिन इस ऑपरेशन को अंजाम तक पहुंचाने के लिए अन्य दो विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है। इसमें पहला विकल्प ये है कि क्यों न अंदर फंसे मजदूरों से ही अंदर की तरफ से 9 मीटर मलबा हटवा दिया जाए। दूसरा विकल्प है कि ऑगर मशीन से ड्रिलिंग की अपेक्षा अब मैन्युअल तरीके से मलबा हटाने का काम किया जाए। लेकिन मैन्युअल तरीके से मलबा हटाने में समय लग सकता है। अगर ये योजना सफल हो जाती है तो मजदूरों के जल्द निकलने की संभावना है।
Breaking News : सिलक्यारा सुरंग रेस्क्यू ऑपरेशन में आ रहा अवरोध, मजदूरों के निकलने का बढ़ता जा रहा इंतजार।
