हिमाचल प्रदेश में अवैध शराब तस्करी और निर्माण पर अंकुश लगाने के लिए 24 मोबाइल टीमें गठित।
————––—————
दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ व्यापक स्तर पर मुहिम शुरू की है। इस मुहिम के तहत संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।
इसी कड़ी में जिला सिरमौर के पांवटा उपमंडल के टोका नगला क्षेत्र के घने जंगलों में अवैध शराब की तीन भट्टियों पर कार्रवाई को अंजाम देते हुए 14,500 लीटर लाहन को बरामद करके मौके पर ही नष्ट किया गया। इसकी लागत 4.35 लाख रुपए आंकी गयी है। उपरोक्त कार्रवाई सहायक आयुक्त संदीप अत्री की संयुक्त टीम ने की।
राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त डॉ. यूनुस ने बताया कि सिरमौर में 14,500 लीटर लाहन को बरामद करके नष्ट किया गया। इसके अलावा मंडी जिले में भी अंग्रेजी शराब और बीयर की 115 पेटियां जब्त की गई हैं, जो चंडीगढ़ में विक्रय करने के लिए बनाई गई थी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 309 मामलों में विभाग ने कार्रवाई की है और 1,08,698 लीटर अवैध लाहन जब्त की गई है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि अवैध शराब और कर चोरी के मामले संज्ञान में आने के बाद टोल फ्री नंबर 1800-180-8060 और व्हाट्सएप्प नम्बर 94183 31426 पर सूचना दे सकते हैं।
Sirmaur News : हिमाचल प्रदेश में अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए मुहिम। सिरमौर में 14,500 लीटर लाहन की नष्ट।
