Breaking News : सिलक्यारा सुरंग में बचाव कार्य में पेश आ रही मुश्किलों के मद्देनजर बुलाये गए एडवांस ड्रोन और विशेषज्ञ।

इस खबर को सुनें

सुरंग में अंदर की स्थित जानने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की ली मदद। एडवांस ड्रोन ने बताये अंदर के हालात।
——————————–
दैनिक जनवार्ता
देहरादून। सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन की राह में बाधक बन रहे कारणों को दूर करने के लिए बीआरओ ने बंगलुरू से दो एडवांस ड्रोन मंगाए। एडवांस ड्रोन ने अंतिम चरण में सुरंग के भीतर मलबे की सकैनिंग करके रास्ता दिखाया। जानकारी के मुताबिक बंगलुरू की स्क्वाड्रोन इंफ्रा के 6 टनलिंग-माइनिंग विशेषज्ञों की टीम ने सुरंग में पहुंचकर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक से मलबे के अंदर की स्थिति से अवगत कराया। इससे रेस्क्यू ऑपरेशन टीम को काफी मदद मिली।
बता दें कि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के डीडीजी ब्रिगेडियर विशाल वर्मा ने ड्रिलिंग कार्य में पेश आ रही मुश्किलों के मद्देनजर बंगलुरू की स्क्वाड्रोन इंफ्रा एंड माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की मदद लेने का निर्णय लिया और कंपनी ने सिलक्यारा रेस्क्यू स्थल पर दो एडवांस ड्रोन के साथ 6 माइनिंग इंजीनियर भेजे। इसके अलावा ड्रोन पायलट, जियोलाजिकल विशेषज्ञ भी भेजे गए हैं। उक्त कंपनी के प्रभारी प्रभात ने बताया कि उनकी पूरी टीम ने सुंरग के अंदर राडार सेंसर और जियोलॉजिकल सेंसर लगे ड्रोन की सहायता से मलबे के अंदर की जानकारी रेस्क्यू टीम को दी है। उन्होंने बताया कि एडवांस तकनीक से सुसज्जित ड्रोन मलबे के अंदर की पूरी स्कैनिंग करने में पूरी तरह सक्षम हैं।
दूसरी ओर ऑगर मशीन में बार बार वाइब्रेशन होने की समस्या के समाधान के लिए रुड़की से वैज्ञानिकों की टीम को बुलाया गया। रेस्क्यू टीम को वैज्ञानिकों ने हर घन्टे सुरंग में वाइब्रेशन की रिपोर्ट उपलब्ध कराई।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now