Breaking News : हरि प्रबोधिनी एकादशी के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे मथुरा, की पूजा अर्चना।

इस खबर को सुनें

हरि प्रबोधिनी एकादशी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे मथुरा। श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में की पूजा।
——————————-–-
दैनिक जनवार्ता
मथुरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार को मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में पूजा की।
आज प्रधानमंत्री ने कवि और भगवान कृष्ण भगत मीराबाई की 525वीं जयंती के अवसर पर आयोजित मीराबाई जन्मोत्सव में हिस्सा लिया। इस आयोजन में प्रधानमंत्री ने एक डाक टिकट और 525 रुपये का सिक्का जारी किया। इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे आज बृज के दर्शन का अवसर मिला है। बृज लाल जी और लाडली के बीच में प्रेम का अवतार है। ये बृज पूरे संसार में पूजनीय है। दुनिया के सभी तीर्थों का जो लाभ होता है, उस से ज्यादा लाभ अकेले मथुरा और बृज की यात्रा से मिल जाता है। आज बृज महोत्सव और संत मीराबाई जी की 525वीं जयंती समारोह के माध्यम से मुझे एक बार फिर बृज आने का अवसर मिला है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now