प्रदेश के स्कूल ही तय करेंगे छात्रों की वर्दी का रंग। सरकार ने स्कूलों को अधिकार देने का लिया निर्णय।
—————————–
दैनिक जनवार्ता
शिमला। वित्तीय वर्ष 2024-25 से सरकारी विद्यालयों के छात्रों की वर्दी का रंग खुद स्कूल तय करेंगे। प्रदेश सरकार ने हर विद्यालय के प्रशासन को वर्दी का रंग चुनने का अधिकार देने का फैसला लिया है। लड़कियों के लिए सलवार-कमीज़ या स्कर्ट- शर्ट में से एक ड्रेस चुनने का अधिकार भी विद्यालयों को दिया गया है। जबकि सरकार पहले की तरह ही पहली से आठवीं कक्षा तक सभी छात्राओं को और आरक्षित वर्ग के छात्रों को वर्दी खरीदने के लिए 600 रुपये देती रहेगी। हिमाचल प्रदेश के सभी सरकारी विद्यालयों में पहली से आठवीं तक पढ़ने वाले 5.25 लाख विद्यार्थियों को वर्दी का पैसा सरकार की ओर से दिया जाता है। अब प्रदेश सरकार ने अपनी इच्छानुसार वर्दी का रंग चुनने का अधिकार विद्यालयों को दे दिया है। इसके लिए स्कूल के मुख्याध्यापक और प्रधानाचार्य को एसएमसी से चर्चा करने के बाद रंग चुनने का फैसला लेने को कहा है।
Himachal News : सरकारी स्कूल खुद तय करेंगे छात्रों की वर्दी का रंग। स्कूलों को ये अधिकार देने की तैयारी।
