सिलक्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन में फिर बाधा आई सामने। ड्रिल मशीन में कम्पन होने पर रोका गया, सरियों को काटा गया।
—————————-
दैनिक जनवार्ता
देहरादून। उत्तराखंड के सिलक्यारा में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान फिर से लोहे के छड़ बाधा बनकर उभरे। बताया जा रहा है कि रात को लोहे की छड़ें काटने के बाद फिर से ड्रिलिंग शुरू की गई थी। नौवें पाइप को 1.8 मीटर अंदर डाला गया तो फिर से लोहे की छड़ें ऑगर मशीन के रास्ते में बाधक बन गई। मशीन में कम्पन होने पर रोका गया और लोहे की छड़ों को काटकर हटाया गया। लोहे के छड़ और गाटर सुरंग निर्माण में लगाये गए थे जो ऑगर मशीन के रास्ते में बाधक बन रहे हैं।
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फोन पर श्रमिकों का कुशलक्षेम पूछा। उन्होंने श्रमिकों को हौंसला देते हुए कहा कि आपको सुरक्षित बाहर निकालने के लिए युद्धस्तर पर कार्य हो रहा है, बस आप लोग हौसला बनाये रखें।
देर शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा। रात तक मजदूरों को निकाला जा सकता है।
Breaking News : 12वां दिन भी इंतजार में गुजरा, रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधक बन रहे लोहे के छड़।
