वीरवार को आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ने में खूब आजमाए दांवपेंच।
—————————————————-
दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। अंतरराष्ट्रीय रेणुकाजी मेले में कुश्ती प्रतियोगिता के आखिरी मुकाबले में चण्डीगढ़ के पहलवान आशीष ने जीरकपुर के पहलवान सुनील को हरा कर माली पर कब्जा जमाया। रेणु मंच में वीरवार को आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने खूब अपने दांव दिखाए। कुश्ती प्रतियोगिता के मुख्यातिथि ददाहू के तहसीलदार राजेंद्र ठाकुर ने विजेता पहलवान को 41,000 रुपये नगद और गदा भेंट करके पुरस्कृत किया। उप-विजेता को भी 25,000 रुपए नगद पुरस्कार और गदा देकर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर रेणुका विकास बोर्ड के सदस्य और गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।