Advertisement

Himachal News : 62 वर्षीय व्यक्ति का शव नाले से बरामद, पुलिस कर रही मामले की जाँच।

दैनिक जनवार्ता
हमीरपुर। भोरंज थाना क्षेत्र के अंर्तगत लुद्दर महादेव में एक आदमी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। फिलहाल ये नहीं कहा जा सकता कि व्यक्ति की मौत किन कारणों से हुई है। इसका खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।
बताया जा रहा है कि लगमन्वी पंचायत के गांव घुमारली निवासी मोहन सिंह (62), पुत्र महाजन राम का शव लुद्दर महादेव में नाले में पड़ा हुआ मिला। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की। तत्पश्चात व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।