साईं बाबा की जयंती पर श्री सत्य साईं सेवा समिति ने करवाई स्पर्धा।
दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। श्री सत्य साईं बाबा की 98वीं जयंती के अवसर पर श्री सत्य साईं सेवा समिति की ओर से साईं हाल रानीताल में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में वरिष्ठ नागरिक नसीम मोहम्मद दीदान, समिति के संयोजक अनूप भटनागर और जय आदित्य गुप्ता शामिल रहे। जिला बाल विकास समन्वयक निरुपमा जोशी ने मंच का संचालन किया।
इस प्रतियोगिता में डीएवी स्कूल नाहन की छात्रा रिजा हुसैन में पहला, एवीएन स्कूल नाहन की नंदिनी और पारंगत स्कूल कांसीवाला की कशिश ने सयुंक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया। तीसरे स्थान पर एसवीएन स्कूल नाहन की मृणाल कौर रही।
इस मौके पर समिति के जिला अध्यक्ष प्रो. अमर सिंह, केएल पराशर, परमवीर भटनागर, वेद प्रकाश, शशि शर्मा भी उपस्थित रहे।
