दैनिक जनवार्ता
ऊना। जिला मुख्यालय ऊना में गगरेट पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने नशा तस्करी पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने एक गाड़ी से हेरोइन और स्मैक बरामद की है। साथ ही आरोपी को भी हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अंबोटा औद्योगिक क्षेत्र को जाने वाले लिंक रोड के किनारे खड़ी गाडी की तलाशी ली तो कार में बैठे युवक सोनू भाटिया (25), निवासी कोठपुतली जिला जयपुर (राजस्थान) ने भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया। उक्त गाड़ी की तलाशी के दौरान पुलिस को चालक सीट के नीचे से दो अलग-अलग लिफाफों में रखी 83.28 ग्राम हेरोइन और 94.72 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
लिहाजा पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी अंब वसुधा सूद ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने नशे की खेप सहित चालक को पकड़ लिया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है।
Himachal News : जिला ऊना में नशे की खेप के साथ राजस्थान का युवक गिरफ्तार, कार्रवाई जारी।
3
