मेले के दौरान सांस्कृतिक संध्याओं में पंजाबी और हिमाचली कलाकार मचायेगें धमाल।
दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर के प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेले का शुभारंभ बुधवार दोपहर 1:15 बजे भगवान परशुराम की शोभायात्रा के साथ हो जाएगा। जिला उपायुक्त सुमित खिमटा ने बताया कि मेले का विधिवत शुभारंभ प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया करेंगे।
वह दोपहर 1-20 बजे शोभायात्रा में शामिल होंगे और भगवान परशुराम की पालकी को कंधा देंगे। इसके पश्चात शाम 4:15 बजे भगवान परशुराम मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। साथ ही विकासात्मक प्रदर्शनियों का उद्घाटन एवं अवलोकन करेंगे। शाम 5:30 बजे वह रेणु मंच से अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले का विधिवत शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में वो बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
हर्षवर्धन चौहान भी उद्घाटन समारोह में रहेंगे उपस्थित।
सुमित खिमटा ने बताया कि उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान भी अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले के उद्घाटन समारोह और शोभायात्रा में भाग लेंगे। इस दौरान स्थानीय विधायक विनय कुमार भी उपस्थित रहेंगे। उपायुक्त ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले का समापन 27 नवम्बर को सायं 4:15 बजे हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल करेंगे।
मेले की सभी तैयारियां पूरी।
उपायुक्त एवं अध्यक्ष रेणुका विकास बोर्ड सुमित खिमटा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने आज रेणुका पहुंचकर सभी तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान स्थानीय विधायक विनय कुमार भी तैयारियों का जायजा लेने के लिये मेला स्थल पहुंचे।
उन्होंने इस संबंध में गठित की गई अलग अलग समितियों को अपने दायित्वों का निर्वहन करने के भी निर्देश दिए।
अंतर्राष्ट्रीय रेणुका मेले में जिला व प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। उनके मनोरंजन के लिए मेले में 6 सांस्कृतिक संध्याएं होंगी। इनमें पंजाबी और हिमाचली कलाकार धमाल मचाएंगे। उन्होंने कहा कि जहाँ जिला एवं प्रदेश की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी, वहीं दूसरे राज्यों की संस्कृति को जानने का भी मौका मिलेगा।
