अभी 30 बिस्तर से शुरू होगा अस्पताल। भविष्य में 100 बिस्तर तक किया जा सकेगा। 96 करोड़ की लागत से बनाया गया अस्पताल।
—————————
दैनिक जनवार्ता
एस. के. गुप्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में श्रमिकों की सुविधा के लिए 30 बिस्तरों वाले ईएसआई अस्पताल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। इसी वर्ष दिसम्बर के अंत तक इस अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है। हालांकि, बीते दिनों भारी बरसात के दौरान इसका निर्माण कार्य काफी प्रभावित हुआ है, जिसके चलते निर्माण कार्य दिसंबर की अपेक्षा जनवरी 2024 तक खींचने की भी संभावना जताई जा रही है। इस अस्पताल के बनने से जिले की औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत 40 हजार से अधिक श्रमिकों को उपचार की सुविधा मिलेगी। यह अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण होगा।

इसके अलावा मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए यहां पर रिहायशी कॉलोनियों का निर्माण किया जा रहा है। अस्पताल के निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने लगभग 96 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है। फिलहाल इस अस्पताल को 30 बिस्तर की क्षमता वाला बनाया जा रहा है लेकिन भविष्य में आवश्यकतानुसार इसका विस्तारीकरण करके 100 बिस्तर तक बनाया जा सकेगा।
बता दें कि इस अस्पताल के निर्माण के लिए कालाअंब बैरियर से तीन किलोमीटर की दूरी पर खैरी – झिड़ीवाला क्षेत्र में 16 बीघा भूमि अधिग्रहित की गई है। फिलहाल ये खुलासा नहीं हो पाया है कि इस अस्पताल में कितने चिकित्सा विशेषज्ञों की तैनाती होगी, लेकिन इसमें रोगियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। अस्पताल भवन को तीन मंजिला बनाया गया है। फिलहाल भूतल और प्रथम तल को ही उपयोग में लाया जाएगा।

भूतल भवन में आपातकाल, ओपीडी, स्वागत कक्ष व एड्मिनिस्ट्रेशन ब्लॉक स्थापित किये जायेंगे। प्रथम तल पर प्रयोगशाला, एक्सरे, ऑपरेशन थियेटर, गायनी और जनरल वार्ड संचालित किए जाएंगे। सबसे ऊपरी मंजिल को फ़िलहाल भविष्य में आवश्यकतानुसार विस्तारीकरण के लिए तैयार किया गया है। इस अस्पताल भवन में रोगियों की सुविधा के लिए रैंप और सीढ़ियों के अलावा पांच लिफ्ट भी लगाई गई हैं।
कामगारों के अलावा इनको भी मिलेगी उपचार की सुविधा।
औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब, ओगली, जोहड़ों, खैरी, नागल-सकेती, मैनथापल, मोगीनंद और रामपुर जट्टान क्षेत्र में स्थित औद्योगिक इकाइयों के अलावा जिला सिरमौर के अन्य क्षेत्रों में स्थित उद्योगों में कार्यरत लगभग 40 हजार पंजीकृत कामगारों और उनके परिजनों को इस अस्पताल में उपचार की सुविधा मिलेगी। साथ ही आसपास के गांवों के स्थानीय ग्रामीण भी यहां चिकित्सा सेवाओं का लाभ ले सकेंगे।
