मेला क्षेत्र के चप्पे चप्पे पर रहेगी नजर। सुरक्षा के किये गए व्यापक प्रबंध।
——————–
दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। अन्तरराष्ट्रीय रेणुका मेले की सुरक्षा का जिम्मा आज से 424 जवानों ने सम्भाल लिया है I पूरे मेला क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात हैं। सुरक्षा की दृष्टि से मेले को तीन सेक्टरों में विभाजित किया गया है। रेणुका मंच, स्नान घाट और भीड़ वाली जगहों पर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है। बहरहाल, मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी 424 पुलिस और होमगार्ड जवानों के कंधों पर है I मेले में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस को स्नान घाट, रेणुका मंच, और भीड़भाड़ वाली जगहों पर अधिक मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं। लिहाजा मेले से एक दिन पहले ही सभी पुलिस कर्मियों ने अपनी ड्यूटी सम्भाल ली है। डीएसपी संगडाह मुकेश डडवाल को मेला पुलिस अधिकारी और रेणुका थाने के एसएचओ रंजीत राणा को मेले का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। मेले में 177 होमगार्ड के महिला व पुरुष जवान और 247 महिला एवं पुरुष पुलिस कर्मी मेला क्षेत्र के सभी स्थानों में तैनात हो गए हैं। इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस सहायता कक्ष भी स्थापित किया गया है। ये सहायता कक्ष 24 घण्टे काम करेगा। इसके अतिरिक्त मेला क्षेत्र में 80 सीसीटीवी कैमरा भी लगाए गए हैं। मेले में राज्यपाल सहित वीआईपी की सुरक्षा को देखते हुए डोर मेटल डिटेक्टर भी लगाया गया है I ड्रोन कैमरा भी मेला क्षेत्र की निगरानी के लिए लगाए गए हैं। मेले के दौरान डॉग स्कवाड भी तैनात कर दिया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोमदत ने बताया कि सभी जवानों को आज से ही तैनात कर दिया गया है।
Sirmaur News : अंतरराष्ट्रीय रेणुकाजी मेले की सुरक्षा में 400 से ज्यादा जवान तैनात। 80 सीसीटीवी कैमरे स्थापित।
7
