स्वरबद्ध करने के अलावा इस गीत को कंपोज़ दीक्षित ने ही किया है। गीत के बोल दीक्षित एवं ज्योति राठी ने लिखे हैं।
——————–
दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। हिमाचल के उभरते हुए युवा गायक दीक्षित राठी का नया हिंदी गीत रिलीज हो गया है। दीक्षित राठी प्रसिद्ध नाटी किंग ठाकुर दास राठी के पुत्र हैं।
दीक्षित राठी का नया हिंदी गीत “तुम ही कहो और मैं ही सुनूँ, तेरी बांहों में मैं ही रहूँ” यूट्यूब पर रिलीज हुआ है। तू है मेरी शीर्षक वाले इस हिंदी गीत को स्वरबद्ध करने के अलावा इस गीत को कंपोज़ स्वयं दीक्षित ने किया है।
गीत के बोल दीक्षित और ज्योति राठी ने लिखे हैं और इसे सौरभ दास ने संगीत से सजाया है। गीत को आनंद ग्राम विलेज की खूबसूरत वादियों में रिया ठाकुर और दीक्षित राठी पर फिल्माया गया है। प्रस्तुतकर्ता आर म्यूजिक सीरीज हैं। इस गीत के फिल्मांकन में मनमोहक दृश्यों को राहुल जसवाल ने कैमरे में कैद किया है।