हिमाचल पथ परिवहन निगम का चालक सूरज मोबाइल पर देख रहा था विश्व कप फाइनल।
——————
दैनिक जनवार्ता
पांवटा साहिब (सिरमौर)। हिमाचल पथ परिवहन निगम के चालक की हृदयाघात से मौत होने की सूचना मिली है। चालक सूरज सतौन पंचायत से ताल्लुक रखता था। रविवार को वह पांवटा से माशु च्योग परिवहन की बस लेकर गया था। बस माशु च्योग शाम 6:30 बजे पहुंची। बताया जा रहा है कि बस पहुंचने के ठीक 15 मिनट बाद 6:45 बजे सूरज की हृदयाघात से मौत हो गई। बस के परिचालक सुंदर सिंह के मुताबिक माशु च्योग पहुंचने के बाद चालक सूरज च्योग स्थित अपने कमरे में गया और मोबाइल पर विश्व कप फाइनल देखने लगा। 15 मिनट के बाद जब वह भी कमरे में आए तो उन्होंने सूरज को बिस्तर पर अचेत अवस्था में देखा। उन्होनें 108 एम्बुलेंस की सहायता से सूरज को पांवटा सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवा चालक की आकस्मिक मौत से पूरे पंचायत क्षेत्र में शोक की लहर है। पंचायत प्रधान ममता देवी ने बताया कि सूरज अपने पीछे माता पिता, पत्नी और दो छोटे छोटे बच्चे छोड़ गया है। प्रधान ममता देवी, उप-प्रधान गुलाब सिंह और क्षेत्रवासियों ने उक्त युवक के निधन पर गहरा शोक जताया है।
Sirmaur News : हिमाचल पथ परिवहन निगम के युवा चालक की हृदयाघात से मौत। चालक के गृह क्षेत्र में शोक की लहर।
13
