हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से समय लेकर करेंगे मुलाकात नैशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी, पत्रकारों के हितों को लेकर होगी बात।
दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश में पत्रकारों को दूसरे राज्यों की तरह ही सुविधाएं मिलनी चाहिए। नैशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने राजगढ़ में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये बात कही। उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि हिमाचल प्रदेश एक पहाड़ी राज्य है और यहां पर कठिन परिस्थितियों में पत्रकार अपना कार्य कर रहे हैं। इसलिए हिमाचल प्रदेश सरकार को अपने राज्य के पत्रकारों को हरियाणा और दूसरे राज्यों की तरह पेंशन, स्वास्थ्य बीमा और उप मण्डल स्तर के पत्रकारों को बसों में निशुल्क यात्रा की मान्यता देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से समय लेकर मुलाकात करेंगे और प्रदेश के पत्रकारों को हरियाणा राज्य की तरह सुविधाएं देने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि नैशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट एक ऐसा संगठन है जो पत्रकारों की मांगों और समस्याओं के लिए हमेशा प्रयासरत रहता है।
