Advertisement

Sports News : विश्व कप के बाद टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम का कप्तान रोहित शर्मा को चुना।

विश्व कप के बाद आईसीसी ने टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम में चुना 6 भारतीय खिलाड़ियों को।
——————-
दैनिक जनवार्ता
दिल्ली। विश्व कप 2023 के समापन के बाद आईसीसी ने टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी है।आईसीसी ने भारत के कप्तान रोहित शर्मा को अपनी टीम की कमान सौंपी है। इसमें छह भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जबकि विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया से केवल दो खिलाड़ी ही चुने गए हैं। इसके अलावा न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के एक-एक खिलाड़ी इस टीम में अपनी जगह बना पाए हैं। इसमें पाकिस्तान, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, बांग्लादेश और नीदरलैंड के किसी खिलाड़ी को नहीं चुना गया।
भारतीय खिलाड़ियों में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और केएल राहुल को इस टीम में जगह मिली है। टीम ऑस्ट्रेलिया से ग्लेन मैक्सवेल और एडम ज़ैम्पा अपनी जगह बनाने में सफल हुए। इस टीम के चयन पैनल में इयान बिशप, कैस नायडू, शेन वॉटसन (कमेंटेटर), वसीम खान (आईसीसी महाप्रबंधक, क्रिकेट) और सुनील वैद्य (पत्रकार) शामिल थे।