दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिले में रेणुकाजी मेले के आयोजन के मद्देनजर मेला क्षेत्र में शत प्रतिशत प्लाटों को बेच दिया गया है। बीते चार दिनों में अग्रिम पंक्ति के 346 प्लाटों को बेचा गया है।
राजस्व विभाग ने चार दिनों में शत प्रतिशत प्लाटों की नीलामी करके व्यापारियों के हवाले कर दिया है। प्लाट आबंटित होने के बाद मेला क्षेत्र में दुकानें भी सजने लगी हैं।
प्लाट आबंटन प्रभारी एवं ददाहू के तहसीलदार राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि मात्र 4 दिनों में ही शत प्रतिशत प्लाटों को आबंटित किया जा चुका है। इनमें मुख्य पंक्ति के प्लाटों को बोली के आधार पर आबंटित किया गया है। उन्होंने बताया कि अभी प्लॉट आबंटन प्रक्रिया का समय शेष है लेकिन समय से पूर्व ही सभी प्लाट आबंटित किये जा चुके हैं। आवश्यकतानुसार अतिरिक्त प्लाटों को भी तैयार करके व्यापारियों को दिया जाएगा। इस दौरान राजस्व और पुलिस विभाग के स्थानीय कर्मचारी भी मौजूद रहे।
Sirmaur News : श्री रेणुकाजी मेले के लिए चार दिनों में शत प्रतिशत प्लाट किये गए आबंटित।
7
