दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। सर्दियों के मौसम को मद्देनजर रखते हुए आगामी दिनों में होने वाली बर्फबारी और बरसात में अग्रिम प्रबंध करने के लिए उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उपायुक्त सुमित खिमटा नाहन में शरद ऋतु के चलते जिले में किए गए प्रबंधों की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि सिरमौर का बहुत बड़ा भाग सर्दियों में बर्फबारी से प्रभावित रहता है और कई बार बारिश की संभावना भी बनी रहती है। इससे जान माल के नुकसान की भी संभावना बढ़ जाती है। बहरहाल, सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सभी विभाग आपसी तालमेल से अपनी अपनी तैयारियों को पूरा करें। उन्होंने सर्दियों में जिले की सभी सडकों, पेयजल और बिजली आपूर्ति को सुचारू रूप से बहाल रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने खाद्य आपूर्ति विभाग को भी दूर दराज के क्षेत्रों में जरुरी रोजमर्रा की वस्तुओं का भंडारण सुनिश्चित करने को कहा है। इस के अलावा स्वास्थ्य विभाग को भी स्वास्थ्य संस्थानों में उचित मात्रा में दवाईयां उपलब्ध कराने को कहा गया है।
Sirmaur News : सर्दियों में बर्फबारी और बरसात के लिए जरूरी प्रबन्ध कर लें सभी अधिकारी – उपायुक्त सिरमौर।
6
