दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ किया गया। इस शिविर में समाजसेवी सुभाष चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर सुभाष चौधरी ने कहा कि एनएसएस शिविर के माध्यम से समाज के हर वर्ग में सामाजिक एकता, स्वछता, आपस में मिलजुल कर काम करने की भावना पैदा होती है। उन्होंने स्कूल के लिए एक वाटर कूलर देने और शौचालय का निर्माण करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष लुकमान ने भी अपने विचार प्रकट किए।
इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक शिप्रा शर्मा, मनोज कश्यप, पूजेता शर्मा, सरोज शर्मा, रामेश्वरी शर्मा, कौशल्या देवी, माया देवी, अरुण भगवती, शांति देवी, आबिद अली और संतराम आदि उपस्थित रहे।
Sirmaur News : औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के रावमा विद्यालय में 7 दिवसीय एनएसएस शिविर आयोजित।
12
