दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिले में 21 से 29 नवंबर तक विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की जाएगी। संकल्प यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों की ओर से केन्द्र प्रायोजित योजनाओं से पंचायत स्तर पर स्थानीय लोगों को जागरूक किया जाएगा।
इसके अलावा इस यात्रा के दौरान केन्द्र प्रायोजित योजनाओं का लाभ उठाने वाले लाभार्थियों के अनुभवों को भी साझा किया जाएगा। उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने शुक्रवार को नाहन में विकसित भारत संकल्प यात्रा की जिला स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि संकल्प यात्रा के दौरान सभी विकास खंडों की दो-दो पंचायतों में संकल्प यात्रा आयोजित की जाएगी।
इस में पंचायती राज संस्थानों, आशा वर्करों व स्वयं सहायता समूहों की अहम भूमिका रहेगी। उन्होंने कहा कि जिला में संचालित सभी केन्द्र प्रायोजित योजनाओं और कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी स्थानीय लोगों को दी जाएगी।
उपायुक्त ने सभी सम्बंधित अधिकारियों से इस आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध निर्धारित समय में पूरे करने के निर्देश दिए हैं।
Posted by S.K.Gupta, 17th nov.2023
Local news.
