दैनिक जनवार्ता
पांवटा साहिब (सिरमौर)। पांवटा साहिब के माजरा में स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
माजरा पुलिस ने मेलियो-माजरा सड़क पर नहर के नजदीक एक आरोपी से 6.37 ग्राम स्मैक बरामद की है। जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर माजरा थाना की टीम ने मेलियों नहर के पास नाका लगाया था। एक व्यक्ति नहर के रास्ते से माजरा की तरफ आ रहा था। वो पुलिस को देख कर उसने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे वहीं दबोच लिया। आरोपी माजरा क्षेत्र का ही रहने वाला बताया जा रहा है। तलाशी लेने पर आरोपी से 6.37 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया, जहां अदालत ने आरोपी को तीन दिन की रिमांड पर भेज दिया है। थाना प्रभारी माजरा प्रताप सिंह ने मामले की पुष्टि की है I
Sirmaur News : पांवटा साहिब के माजरा क्षेत्र से स्मैक के साथ एक गिरफ्तार।
7
