Advertisement

Punjab News : मोहाली सेक्टर 78 में हुई अनोखी चोरी, दो युवतियों ने दिया चोरी को अंजाम।

दैनिक जनवार्ता 16नवंबर
मोहाली। मोहाली (पंजाब) के सेक्टर 78 में एक अनोखी चोरी की घटना सामने आई है। उक्त सेक्टर में दो लड़कियों ने गमलों की चोरी को अंजाम दिया है।
जानकारी के मुताबिक मोहाली के सेक्टर 78 में पिछले 10 दिनों से चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही है। सेक्टर 78 मोहाली का पॉश एरिया माना जाता है। चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोग काफी परेशान हैं। उन्होंने पुलिस से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग भी की थी, लेकिन फिर भी चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं।
अब सेक्टर 78 में ही एक और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। कोठी न. 416 और 555 के बाहर दो युवतियां एक चमचमाती गाड़ी से उतरीं और बाहर रखे गमले चुराकर रफ्फूचक्कर हो गई। कोठी के बाहर सीसीटीवी फुटेज में दोनों युवतियां गमले चुराते हुए साफ नजर आ रही हैं। गमले चुराते हुए उनका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

यहां के लोगों ने बताया कि इससे पूर्व भी घरों से इन्वर्टर और साइकिल चुराते हुए चोर सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए हैं लेकिन उन्हें अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है। लिहाजा, अब लोगों ने खुद रात को जागकर अपने घरों की रखवाली करनी शुरू कर दी है।