दैनिक जनवार्ता 15 नवंबर
एस.के. गुप्ता
दिल्ली। वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ इतिहास रच दिया है। विराट किसी एक वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस वर्ल्डकप के दौरान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 20 साल पुराने विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा है।
वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार को विराट कोहली ने 106 गेंदों पर अपना 50वां वनडे शतक पूरा किया। कोहली ने वनडे में 50वां शतक लगाने के बाद जश्न भी खास अंदाज में मनाया।
कोहली ने घुटने के बल बैठकर सचिन से आशीर्वाद लिया। विराट कोहली अपने एक दिवसीय मैच में कैरियर का 50वां शतक पूरा करते ही खुशी से उछले। इसके बाद किंग कोहली घुटने के बल बैठ गए। शायद उनको यकीन नहीं हो रहा था कि उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
क्रिकेट के भगवान तेंदुलकर ने भी कोहली की इस शानदार और यादगार पारी के लिए खड़े होकर तालियां बजाईं।
India vs Nz : एकदिवसीय क्रिकेट में कोहली ने रचा इतिहास। तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, जड़ा 50वां शतक।
