दैनिक जनवार्ता 15 नवंबर
बिलासपुर। बिलासपुर जिले के झंडूता से भाजपा विधायक जीत राम कटवाल का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाए जाने का मामला सामने आया है। शरारती तत्वों ने विधायक का फर्जी अकाउंट बनाकर एक ऐसी पोस्ट डाल दी जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
शरारती तत्वों ने उक्त विधायक के फर्जी अकाउंट से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौत की झूठी खबर पोस्ट कर दी।
इसकी भनक भाजपा विधायक को लगते ही वह तुरंत हरकत में आए और लोगों को इस बारे में सचेत किया। बहरहाल, भाजपा के सोशल मीडिया संयोजक राहुल चंदेल की शिकायत पर झंडूता थाना में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।
Himachal News : भाजपा विधायक का फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर पोस्ट की जेपी नड्डा की मौत की खबर।
15
