दैनिक जनवार्ता 15 नवंबर
नाहन (सिरमौर)। सिरमौर जिले के अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेले के आयोजन के तहत प्लाट आबंटन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है। पहले दिन 98 प्लाटों की नीलामी की गई। प्लाटों की आबंटन प्रक्रिया 20 नवंबर तक जारी रहेगी।
बता दें कि राजस्व विभाग ने मेला क्षेत्र में लगभग 500 प्लाट तैयार किये हैं। इनमें से प्रथम पंक्ति के 346 प्लाटों को बोली पर दिया जा रहा है। तहसीलदार ददाहू राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि बुधवार को पहले दिन 98 प्लाटों की नीलामी की गई। इनमें अग्रिम पंक्ति के प्लाटों को बोली के आधार पर दिया जा रहा। उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में प्लाट आबंटन में पूरी पारदर्शिता से कार्य किया जा रहा है। यदि आवश्यकता पड़ी तो अतिरिक्त प्लाट तैयार करके आबंटित किये जाएंगे।
इस मौके पर वीआरओ रामसिंह, राम मूर्ति, कानूनगो कमलेश कुमार और अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
Sirmaur News : श्री रेणुकाजी में अंतर्राष्ट्रीय मेले के मद्देनजर प्लाट आबंटन प्रक्रिया शुरू। बुधवार को 98 प्लाट किये आबंटित।
8
