Advertisement

Sirmaur News : सिरमौर में डेंगू का कहर बरकरार। मंगलवार को आये 9 मामले, आंकड़ा 988 हुआ।।

दैनिक जनवार्ता 15 नवंबर
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर में डेंगू का प्रकोप थम नहीं रहा है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग डेंगू पर नियंत्रण पाने के लिए प्रयासरत है। लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद रोज़ाना डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं। मंगलवार को 9 नए मामले डेंगू के सामने आए। इसके साथ ही जिला सिरमौर में डेंगू के 988 मामले हो गए हैं। जिले के निचले क्षेत्रों से रोजाना डेंगू के 10 से 15 मामले सामने आ रहे हैं। जबकि पिछले तीन दिन से जिले में स्क्रब टायफस का कोई मामला नहीं आया है। पीड़ित मरीज इन दिनों मेडिकल काॅलेज नाहन समेत जिले के अन्य सरकारी और निजी अस्पतालों में उपचार के लिए पहुंच रहे हैं।
जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अजय पाठक ने बताया कि डेंगू के मामलों में पहले के मुकाबले गिरावट आई है लेकिन मामले लगातार सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरूक कर रहा है। उन्होंने बताया कि ठंड बढ़ने के साथ साथ डेंगू के मामले कम होते जायेगे।