
दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
मंडी 14 नवंबर। मंडी जिले के सरकाघाट क्षेत्र में ससुराल में दामाद की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस को तहकीकात के दौरान मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। बहरहाल, पुलिस अब हत्या और आत्महत्या दोनों तरह से इस मामले में छानबीन कर रही है। मृतक के पिता ने बेटे के ससुराल वालों पर हत्या की आशंका जताई थी। बता दें कि मृतक अपनी पत्नी को लेने उसके मायके गया था। इसी दौरान शनिवार शाम को उसके पिता को सूचना मिली कि उनका बेटा अधजली अवस्था में ससुराल के आंगन में पड़ा है। पिता के पहुंचने पर उसे अस्पताल ले जाया गया। बाद में उसकी मौत हो गई थी।
डीएसपी संजीव कुमार गौतम ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि मृतक के पिता ने इसे हत्या बताया है जबकि एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। लिहाजा पुलिस मामले की जांच गहनता से कर रही है।
