
दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
नाहन (सिरमौर) 14 नवंबर। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में दीपावली पर्व शांतिपूर्ण रहा। इस मौके पर आतिशबाजी को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का पूर्णतया पालन किया गया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देशानुसार पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर आतिशबाजी को रात्रि 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक बंद रखने की अपील की गई थी। साथ ही ग्रीन आतिशबाजी प्रयोग करने की भी सलाह दी गई थी। बहरहाल, औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब, खैरी, जोहड़ों, नागल-सकेती और मोगीनन्द में अधिकतर लोगों ने उक्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुए निर्धारित समय तक ही आतिशबाजी की। हालांकि पूरे क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई है, लेकिन फिर भी दमकल विभाग पूरी तरह से अलर्ट रहा और स्थानीय पुलिस की गश्त भी जारी रही। कालाअंब पुलिस थाना प्रभारी एमएस चौहान ने बताया कि कालाअंब क्षेत्र में दीपावली का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। आतिशबाजी को लेकर भी लोग सचेत हो रहे हैं। लिहाजा क्षेत्र से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं आयी।
