
दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
काँगड़ा 13 नवंबर। कांगड़ा जिले के नूरपुर क्षेत्र में एक महिला और उसकी दो माह की बेटी लापता होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि महिला अपने पति के साथ नूरपुर गयी थी। जब वह न्याजपुर पहुंचे तो महिला ने अपने पति से कहा कि वह वृजराज मंदिर में अकेले माथा टेकने जाना चाहती है। बहरहाल, उसने पति को न्याजपुर रुकने को कहा और खुद बेटी को लेकर वृजराज मंदिर नूरपुर चली गई। करीब पौने घन्टे बाद उसने अपने पति को मोबाइल पर संदेश भेजा कि वह उसे लेने मंदिर आ जाये। जैसे ही पति वहां पहुंचा तो पति को उक्त महिला और बच्ची दोनों नहीं मिले। महिला का फोन भी बंद पाया गया। आनन फानन उसके पति ने महिला के मायके और अन्य रिश्तेदारों को भी फोन किया लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला। लिहाज़ा उसके पति ने पुलिस थाना नूरपुर में पत्नी और बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया और पुलिस से गुहार लगाई कि मेरी पत्नी और बेटी को जल्द से जल्द तलाश किया जाए। पुलिस मामले में गम्भीरता से छानबीन कर रही है। एसपी नूरपुर ने बताया कि पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और उसके फोन की लोकेशन भी ट्रेस की जा रही है। साथ ही महिला और उसकी बेटी की फोटो दूसरे पुलिस थानों में भी भेजी गई है।
