दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
सोलन। देवभूमि को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। मामला जिला सोलन का है, जहाँ एक नवजात बच्ची को ठंड में बिना कपड़ों के सड़क के किनारे फेंक दिया गया।
फिलहाल पुलिस ने बच्ची को एमएमयू अस्पताल में भर्ती कराया है। इस मामले में पुलिस थाना धर्मपुर में भा.द.सं की धारा 317 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है, साथ ही क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।
जानकारी के मुताबिक एक स्कूली छात्रा ने बिना कपड़ों के एक नवजात बच्ची को सड़क के किनारे घास पर पड़ा हुआ देखा। उक्त छात्रा ने इसकी जानकारी अपनी माँ को दी। छात्रा की माँ ने मौके पर पहुंच कर घास पर लेटी बच्ची को ठंड से तड़पते हुए देखा। उक्त महिला ने बच्ची को उठाया और घर ले आई। इसके बाद उसने पंचायत प्रधान को सूचित किया। पंचायत प्रधान ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सोलन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच गम्भीरता से कर रही है।
Published by Sanjay Gupta, 10 nov. 2023
