दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
पांवटा साहिब (सिरमौर)। जिला सिरमौर पुलिस को एक हत्या के मामले में बड़ी कामयाबी मिली है। पांवटा साहिब में एक सप्ताह पहले हुई एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें पांच दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है।
बता दें कि लगभग एक सप्ताह पहले कुछ लोगों ने एक युवक पर हमला कर दिया था। इसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गया था। उक्त युवक का एमएमयू मुलाना में उपचार चल रहा था, जहाँ उसकी मौत हो गई। बहरहाल, पुलिस सभी आरोपियों की धर पकड़ में जुटी हुई थी और तीन आरोपियों को हरियाणा से दबोचा गया। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। डीएसपी पांवटा मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बाकी आरोपियों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।
Sirmaur News : पांवटा साहिब में एक युवक की हत्या मामले में 3 लोग गिरफ्तार, अदालत में पेश।।
