दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में पुलिस थाना सदर की टीम ने हरियाणा के 4 युवकों को 3.670 किलोग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है I
चारो आरोपी हरियाणा के है! प्रदीप कुमार, नीटू और सतीश गांव गढ़वाल, तहसील गोहाना, जिला सोनीपत के रहने वाले हैं, जबकि चौथा आरोपी विजेंद्र हरियाणा के जिला जींद का रहने वाला है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम ने चंडीगढ़-मनाली एनएच पर नौणी चौक पर नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान उन्होंने हरियाणा नम्बर की एक कार को तलाशी के लिए रोका। तलाशी के दौरान कार से 3.670 किलोग्राम चरस बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उनकी कार भी जब्त कर ली गई है। डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है।
Himachal News : हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हरियाणा के 4 युवकों से चरस बरामद, मामला दर्ज।
