दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
नाहन (सिरमौर)। जिला मुख्यालय नाहन के ओगलवाला गांव में नाबार्ड के सौजन्य से हि.प्र.रा.सहकारी बैंक त्रिलोकपुर की ओर से वित्तीय साक्षरता दिवस का आयोजन किया गया। इसमें शाखा प्रबंधक विशाल तोमर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। शिविर में विशाल तोमर ने स्थानीय महिलाओं और अन्य ग्रामीणों को अनावश्यक खर्च कम करके बचत करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को बचत करने की आदत डालनी चाहिए, जिससे कि भविष्य में मुसीबत के समय उनकी बचत काम आ सके। इसके अलावा उन्होंने भारत सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और बैंक की योजनाओं की जानकारी भी दी।
बैंक के सहायक हरीश शर्मा ने ग्रामीणों को डिजिटल बैंकिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसमें मोबाइल बैंकिंग और एटीएम कार्ड से सम्बंधित सावधानियों से अवगत कराया गया।
Sirmaur News : नाहन के ओगलवाला गांव में हि.प्र.रा.सहकारी बैंक ने वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित किया।
5
